profilePicture

आशा कार्यकर्ता संघ के सदस्यों की बैठक

आशा कार्यकर्ता संघ के सदस्यों की बैठक फोटो : 8(बैठक में भाग लेती आशा कार्यकर्ता) जमुई. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ जमुई इकाई के सदस्यों की बैठक स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में प्रमिला सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शशि यादव ने कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:11 PM

आशा कार्यकर्ता संघ के सदस्यों की बैठक फोटो : 8(बैठक में भाग लेती आशा कार्यकर्ता) जमुई. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ जमुई इकाई के सदस्यों की बैठक स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में प्रमिला सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शशि यादव ने कही कि राज्य सरकार ने आशा कर्मियों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है. पूरे प्रदेश में आशा कार्यकर्ता के सहयोग से ही पल्स पोलियो अभियान,गर्भवती महिला की सही देखभाल,प्रसव आदि करवाया जा रहा है. लेकिन आशा कर्मियों के मानदेय का ना तो निर्धारण हुआ है और ना ही प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान होता है. उन्होंने कही कि लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान का सवाल उठाने पर जिलाधिकारी ने डांट-फटकार कर बाहर निकाल दिया, जो कहीं से उचित नहीं हैं. प्रसव की प्रोत्साहन राशि मरीज के पैसे के साथ भुगतान करने का निर्णय नहीं है. इसका भुगतान ससमय करना होगा. इन सभी मांगों को लेकर आगामी 2 फरवरी 2016 को सिविल सर्जन का घेराव किया जायेगा. इस अवसर पर सरिता देवी,ऊषा कुमारी भगत,माया सिन्हा,अनिता कुमारी,उर्वशी कुमारी,लता सिंह,कंचन कुमारी,मंजू देवी,मनोरमा देवी,सुषमा देवी,रंजना देवी समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version