माणिकपुर में मनाया गया पेंशनर दिवस
माणिकपुर में मनाया गया पेंशनर दिवस मेदनीचौकी. मंगलवार को सेवानिवृत शिक्षक मिश्री महतो की अध्यक्षता में बिहार पेंशनर शाखा माणिकपुर नदी कान्ही क्षेत्र में पेंशनर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मौके पर पेंशन का अधिकार दिलाने वाले एएस नाकरा को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर दामोदर कोकनद, महेंद्र नारायण […]
माणिकपुर में मनाया गया पेंशनर दिवस मेदनीचौकी. मंगलवार को सेवानिवृत शिक्षक मिश्री महतो की अध्यक्षता में बिहार पेंशनर शाखा माणिकपुर नदी कान्ही क्षेत्र में पेंशनर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मौके पर पेंशन का अधिकार दिलाने वाले एएस नाकरा को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर दामोदर कोकनद, महेंद्र नारायण सिन्हा, अर्जुन महतो, महेंद्र प्रसाद सहित पेंशनर समाज के तीन दर्जन सदस्य उपस्थित थे.