ट्रैक्टर पलटा,चालक जख्मी

ट्रैक्टर पलटा,चालक जख्मीफोटो संख्या:04-गड्ढे से ट्रैक्टर निकालते लोगसूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा-माणिकपुर पथ पर मंगलवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में चालक के जख्मी होने का सूचना है. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर माणिकपुर से बालू अनलोड कर वापस लौट रहा था. गोपालपुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. घायल बालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:28 PM

ट्रैक्टर पलटा,चालक जख्मीफोटो संख्या:04-गड्ढे से ट्रैक्टर निकालते लोगसूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा-माणिकपुर पथ पर मंगलवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में चालक के जख्मी होने का सूचना है. जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर माणिकपुर से बालू अनलोड कर वापस लौट रहा था. गोपालपुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. घायल बालक की इलाज के दौरान मौतफोटो संख्या:03- शव के पास शोकाकुल परिजनप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय बाजार में सोमवार को ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी बालक गौतम कुमार की देर रात इलाज के क्रम में मुंगेर में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मवि मौलानगर में आठवीं कक्षा का छात्र गोपालपुर पंचायत के हल्दी गांव निवासी ग्रामीण महेंद्र साव का पुत्र गौतम प्रोत्साहन राशि के लिये बैंक खाता खोलवाने सूर्यगढ़ा बाजार आया हुआ था. एसबीआइ शाखा के समीप बालक ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिये मुंगेर ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी. इधर स्कूली छात्र के सड़क हादसे में मौत से विद्यालय परिवार शोक में डूबा रहा. मृतक के गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा रहा.

Next Article

Exit mobile version