स्काउट एंड गाइड का प्रशक्षिण संपन्न

स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण संपन्न फोटो : 4(समापन समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण करते शिक्षक व अन्य)जमुई. जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित प्लस टू श्री कृष्ण विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को भारत स्काउट एवं गाईड छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रशिक्षक शशि शेखर कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:44 PM

स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण संपन्न फोटो : 4(समापन समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण करते शिक्षक व अन्य)जमुई. जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित प्लस टू श्री कृष्ण विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को भारत स्काउट एवं गाईड छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रशिक्षक शशि शेखर कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक छात्रों को स्काउट एवं गाईड का प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि स्काउट गाईड हमें अनुशासन और एकता की भावना अपने अंदर विकसित करने का भाव सिखाती है. हमसबों को संकट की घड़ी में लोगों का मदद करने का भी सीख देती है. मौके पर उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. इंदू भूषण सुमन ने कहा कि यह हमारे अंदर देश प्रेम एवं जनसेवा का भाव भी विकसित करती है, ताकि हम आपदा के घड़ी में लोगों का नि:स्वार्थ तरीके से सेवा कर सके. इस अवसर पर शिक्षक निलेश यादव,मो. मेराज अनवर,केदार यादव,गोपाल पासवान,अमित कुमार,दीपक कुमार,रंजन कुमार,अशोक कुमार,बासुदेव कुमार,रश्मि शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version