नये कार्डधारियों को बगैर कूपन मिलेगा खाद्यान्न
नये कार्डधारियों को बगैर कूपन मिलेगा खाद्यान्नअंत्योदय के लाभार्थियों को पीएचएच का लाभ नहीं उपलब्ध होगा प्रतिनिधि, मेदनीचौकीखाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत द्वितीय व तृतीय चरण में वितरण किये गये राशन कार्ड के लिये कूपन की आवश्यकता नहीं है. बिना कूपन के ही ऐसे लाभुकों को राशन उपलब्ध होगा. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक […]
नये कार्डधारियों को बगैर कूपन मिलेगा खाद्यान्नअंत्योदय के लाभार्थियों को पीएचएच का लाभ नहीं उपलब्ध होगा प्रतिनिधि, मेदनीचौकीखाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत द्वितीय व तृतीय चरण में वितरण किये गये राशन कार्ड के लिये कूपन की आवश्यकता नहीं है. बिना कूपन के ही ऐसे लाभुकों को राशन उपलब्ध होगा. इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिसंबर माह का खाद्यान्न उठाव व वितरण का कार्य चल रहा है. जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उचित रेट व सही वजन पर लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया गया है. वहीं अंत्योदय के लाभार्थीयों को अनिवार्य रूप से अंत्योदय का लाभ दिये जाने का निर्देश दिया गया है. अंत्योदय के लाभार्थीयों को पीएचएच का लाभ नहीं मिलेगा.