पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक
पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक लखीसराय. बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम किशोरी चौधरी ने की. बैठक में आगामी अप्रैल-मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को […]
पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक लखीसराय. बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी सह एडीएम किशोरी चौधरी ने की. बैठक में आगामी अप्रैल-मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया. जिलाधिकारी ने सभी सात प्रखंडों के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने व जिन मतदान केंद्रों में सात सौ से अधिक मतदाता हैं वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र के लिए जगह चिह्नित कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिये. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.