माले कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

माले कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना फोटो : 8(धरना देते माले कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, जमुई भाकपा माले सोनो प्रखंड कमिटि के सदस्यों ने आरक्षी उपाधीक्षक झाझा के कार्यकलाप के विरूद्ध प्रखंड सचिव बासुदेव राय की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिला सचिव शंभुशरण सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:39 PM

माले कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना फोटो : 8(धरना देते माले कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, जमुई भाकपा माले सोनो प्रखंड कमिटि के सदस्यों ने आरक्षी उपाधीक्षक झाझा के कार्यकलाप के विरूद्ध प्रखंड सचिव बासुदेव राय की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिला सचिव शंभुशरण सिंह ने कहा कि जमुई पुलिस की प्रशंसा जन्म स्थान से चोरी हुई मूर्ति बरामद करने और मूर्ति चोर को गिरफ्तार करने को लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. वहीं दूसरी ओर झाझा एसडीपीओ ने सोनो थाना कांड संख्या 156/15 के तहत एक भाई की हत्या के मामले में दूसरे भाई को मुदालय बना दिया है. जिसके कारण हत्यारा बच कर निकल गया है. भाकपा माले इस कारनामे की निंदा करती है और यह मांग करती है कि ऐसे दोषी पदाधिकारी पर जांच कर सही कानूनी कार्रवाई की जाय और उसे निलंबित किया जाय. धरना के अंत में अपर समाहर्ता को चार सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर जयराम तुरी,सुरेंद्र यादव,तालो सोरेन,गिरधारी मंडल,प्रेम कुमार,रोहित मंडल,सविता देवी,कंचन रजक,कैलाश खैरवार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version