कौशल विकास केंद्र हेतु भूमि का चयन
कौशल विकास केंद्र हेतु भूमि का चयन जमुई. कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लेफ्ट विंग एक्ट्रेमिस के अंतर्गत जमुई जिला में निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार के आदेशानुसार गिद्धौर और सोहजाना में कौशल विकास केंद्र हेतु भूमि का चयन किया गया है. उक्त बातों की जानकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र संजय कुमार वर्मा ने दी. […]
कौशल विकास केंद्र हेतु भूमि का चयन जमुई. कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लेफ्ट विंग एक्ट्रेमिस के अंतर्गत जमुई जिला में निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार के आदेशानुसार गिद्धौर और सोहजाना में कौशल विकास केंद्र हेतु भूमि का चयन किया गया है. उक्त बातों की जानकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र संजय कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र में युवा एवं युवतियों का कौशल विकास किया जायेगा.