डीपीओ ने किया निरीक्षण
डीपीओ ने किया निरीक्षण कजरा. बुधवार को डीपीओ एमडीएम विजय कुमार मिश्रा ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर एमडीएम की जानकारी ली. डीपीओ ने मवि अरमा व मवि कजरा का निरीक्षण कर पोषाहार पंजी, खाद्यान्न भंडारण की स्थिति आदि की जानकारी ली.अक्षर आंचल केंद्र को सुदृढ़ बनाने के निर्देशकजरा. बुधवार को कजरा शिक्षांचल सभागार […]
डीपीओ ने किया निरीक्षण कजरा. बुधवार को डीपीओ एमडीएम विजय कुमार मिश्रा ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर एमडीएम की जानकारी ली. डीपीओ ने मवि अरमा व मवि कजरा का निरीक्षण कर पोषाहार पंजी, खाद्यान्न भंडारण की स्थिति आदि की जानकारी ली.अक्षर आंचल केंद्र को सुदृढ़ बनाने के निर्देशकजरा. बुधवार को कजरा शिक्षांचल सभागार में जिला लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला बीइइओ रामचंद्र प्रसाद विमल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें लोक शिक्षा केंद्र व अक्षर आंचल केंद्र को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया गया.