विधायक व प्रमुख पर जान मारने की धमकी
बड़हिया: बड़हिया प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार ने लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा पर जान से मारने की धमकी देने का लिखित आरोप लगाते हुए वीरूपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रखंड प्रमुख ने विगत 29 नवंबर को वीरूपुर हाइस्कूल के मैदान में बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान विधायक श्री सिन्हा से विवाद होने […]
बड़हिया: बड़हिया प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार ने लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा पर जान से मारने की धमकी देने का लिखित आरोप लगाते हुए वीरूपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रखंड प्रमुख ने विगत 29 नवंबर को वीरूपुर हाइस्कूल के मैदान में बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान विधायक श्री सिन्हा से विवाद होने की बात कहते हुए जिलाधिकारी लखीसराय को आवेदन देते हुए सुरक्षा देने की गुहार लगायी है. जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार, मुख्य सचिव बिहार, डीआइजी मुंगेर, आरक्षी अधीक्षक व उपाधीक्षक लखीसराय, इंस्पेक्टर बड़हिया को निबंधित डाक से घटना क्रम की जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार ने कहा कि वीरूपुर थाना के समीप हाइस्कूल के मैदान में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण अंतिम चरण में पहुंच गया था. इसी वक्त विधायक श्री सिन्हा एक निमंत्रण में भोज खाने वीरूपुर आने के क्रम में वहां रुके व डीएम लखीसराय के मोबाइल पर कॉल कर अनावश्यक दबाव बना कर पारदर्शिता पूर्वक हो रहे बाढ़ राहत सामग्री वितरण को रुकवा दिया व निमंत्रण में चले गये. विधायक द्वारा वितरण रुकवाने से 20 पीड़ित वंचित रह गये. बाढ़ राहत से वंचित पीड़ित निमंत्रण से लौट रहे विधायक की गाड़ी के सामने सत्याग्रह पर बैठ गये व वितरण कराये जाने की मांग करने लगे. विवश होकर विधायक को पुन: डीएम लखीसराय से कह कर वितरण शुरू करवाना पड़ा. जिससे विधायक खिन्न हो उठे व उपस्थित प्रखंड प्रमुख सियाराम कुमार को गाली गलौज करने लगे. प्रमुख ने विधायक की दबंगता के विरुद्ध आवाज उठाई तब विधायक व उसके गुर्गो ने प्रमुख को बड़हिया आने पर जान मारने की धमकी दिया. प्रमुख ने वीरूपुर थाना में तत्काल इसकी शिकायत दर्ज करायी. वीरूपुर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने प्रखंड प्रमुख द्वारा शिकायत दर्ज कराने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वीरूपुर थाना में इसी के साथ विधायक विजय कुमार सिन्हा ने भी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.