जल संसाधन मंत्री 28 को करेंगे कुंडघाट का निरीक्षण
जल संसाधन मंत्री 28 को करेंगे कुंडघाट का निरीक्षण सिकंदरा. सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 28 दिसंबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर सिकंदरा पहुचेगें. इस दौरान मंत्री ललन सिंह सिकंदरा से 10 किलोमीटर दक्षिण कुंडघाट में बन रहे डैम के निर्माण कार्य का जायजा लेगें. इसकी जानकारी देते […]
जल संसाधन मंत्री 28 को करेंगे कुंडघाट का निरीक्षण सिकंदरा. सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह 28 दिसंबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर सिकंदरा पहुचेगें. इस दौरान मंत्री ललन सिंह सिकंदरा से 10 किलोमीटर दक्षिण कुंडघाट में बन रहे डैम के निर्माण कार्य का जायजा लेगें. इसकी जानकारी देते हुए जद यू नेता सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सिंधु पासवान ने बताया की जल संसाधन मंत्री 27 दिसंबर को लखीसराय से कुंदर जलाशय योजना का निरीक्षण करते हुए जमुई पहुचेगंे. जमुई में रात्रि विश्राम के पश्चात 28 दिसंबर को जिले की बहुचर्चित सिंचाई परियोजना कुंडघाट डैम के निर्माण कार्य का जायजा लेने कुंडघाट पहुंचेगें. इस के उपरांत मंत्री श्री सिंह प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा के निरीक्षण भवन मंे सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगंे ेजिसके बाद शाम तक वापस पटना लौट जायेगे. इसकी पुष्टि करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया की जल संसाधन मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है़ बताते चलें कि कुंडघाट जलाशय योजना से मंत्री ललन सिंह का गहरा जुड़ाव रहा है.़वर्ष 2009 तक सिकंदरा विधानसभा बेगुसराय संसदीय क्षेत्र का हिस्सा रहा था़ उस समय क्षेत्रीय सांसद होने के नाते वषोंर् से अधर में अटकी इस परियोजना में विशेष रूचि लेते हुए ललन सिंह ने इसका निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की पहल की थी़ इनके प्रयास से ही वर्ष 2007 में वन विभाग से कुंडघाट के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने की प्रथम स्टेज की स्वीकृति मिल पायी थी. जिसके बाद 24 सितम्बर वर्ष 2008 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्षेत्र के किसानों के लिये वरदान माने जाने वाले इस महत्वाकांक्षी परियोजना का सिकंदरा पहुंच कर शिलान्यास किया था़ और आखिरकार काफी लंबे जद्दोजहद के बाद 29 अप्रैल 2015 को कुंडघाट डैम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो पाया है़