ठंड में बढ़ी अंडे की बक्रिी
ठंड में बढ़ी अंडे की बिक्रीसूर्यगढ़ा. भयानक शीतलहर में अंडे की मांग भी काफी बढ़ गयी है. हाट बाजारों में अंडे की दर्जनों अस्थायी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर शाम ढलते ही इन दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. कारोबारी विक्की के मुताबिक हर रोज 800 से 1000 रुपये […]
ठंड में बढ़ी अंडे की बिक्रीसूर्यगढ़ा. भयानक शीतलहर में अंडे की मांग भी काफी बढ़ गयी है. हाट बाजारों में अंडे की दर्जनों अस्थायी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. खासकर शाम ढलते ही इन दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. कारोबारी विक्की के मुताबिक हर रोज 800 से 1000 रुपये तक का कारोबार हो जाता है. ठंड बढ़ने से थोक में अंडा के दामों में भी एक से डेढ़ रुपया प्रति पीस की बढ़ोत्तरी हुई है.