एटीएम बंद से परेशानी……..
एटीएम बंद से परेशानी……..फोटो संख्या 06चित्र परिचय: बंद पड़ा एटीएमलखीसराय: अगर आप एटीएम के सहारे इन दिनों बाजार करने आ रहे है तो संभलकर जायें . कहीं एटीएम बंद रहने से आप परेशानी में न पड़ जायें व आपको बिना खरीदारी के वापस घर लौटना पर सकता है.ज्ञात हो कि शहर में विभिन्न कंपनी के […]
एटीएम बंद से परेशानी……..फोटो संख्या 06चित्र परिचय: बंद पड़ा एटीएमलखीसराय: अगर आप एटीएम के सहारे इन दिनों बाजार करने आ रहे है तो संभलकर जायें . कहीं एटीएम बंद रहने से आप परेशानी में न पड़ जायें व आपको बिना खरीदारी के वापस घर लौटना पर सकता है.ज्ञात हो कि शहर में विभिन्न कंपनी के दर्जनों एटीएम मशीन लगे हुए है लेकिन बा मुश्किल दो से तीन एटीएम रूपये उगल रहे है. उसमें भी भीड़ इतनी रहती है कि लोगों को देख कर इस सर्द मौसम में भी पसीने निकलने लगते है. जबकि इन दिनों नये वर्ष की आगमन व पुराने वर्ष की विदाई के लिए लोग जम कर खरीदारी के लिए बाजार आ रहे है. जबकि शुक्रवार को बड़ा दिन की छुट्रटी, महीने के अंतिम शनिवार व रविवार को बैंक बंद रहेगा. लोग को मात्र एटीएम ही राशि निकालने का साधन रहेगा जबकि शहर के भारतीय स्टेट बैंक के एडीबी व मेन दोनों एटीएम के अलावे युनियन, बैंक ऑफ बड़ोदा, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सहित कई एटीएम बंद पड़े है उन्हें चालू करने की जेहमत भी विभाग नहीं उठाना चाहती है. एटीएम बंद रहने से लोगों को को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस संबंघ में जिला प्रशासन को ठोस कदम उठा कर बंद पड़े एटीएम को चालू करवाने के लिए पहल करनी चाहिए.