क्रुड आयल चोरी मामले में मास्टरमाइंड परमवीर यादव की खोजबीन में जुटी पुलिस

क्रुड आयल चोरी मामले में मास्टरमाइंड परमवीर यादव की खोजबीन में जुटी पुलिस सिमुलतला. हल्दिया-बरौनी पाईप लाइन से क्रुड आयल चोरी मामले में पुलिस मास्टरमांइड परमवीर यादव की खोजबीन में जुट गयी है. बताते चलें कि बीते मंगलवार देर रात्रि सिमुलतला पुलिस ने नागवे गांव के समीप उक्त पाइप लाईन से क्रुड आयल चोरी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:09 PM

क्रुड आयल चोरी मामले में मास्टरमाइंड परमवीर यादव की खोजबीन में जुटी पुलिस सिमुलतला. हल्दिया-बरौनी पाईप लाइन से क्रुड आयल चोरी मामले में पुलिस मास्टरमांइड परमवीर यादव की खोजबीन में जुट गयी है. बताते चलें कि बीते मंगलवार देर रात्रि सिमुलतला पुलिस ने नागवे गांव के समीप उक्त पाइप लाईन से क्रुड आयल चोरी करने का प्रयास कर रहे छह व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के पांच व सिमुलतला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति शामिल है. गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में बताया कि उक्त घटना में जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के बिचकोड़वा निवासी शंभु वर्णवाल उर्फ शंभु सोनारिया अंधेरे का फायदा उठा कर पुलिस की नजर से बच कर भाग निकला है. गिरोह के सदस्यों ने आगे बताया कि बांका जिला निवासी परमवीर यादव इस घटना का मास्टरमाइंड है. पूरा गिरोह उसी के इशारे पर काम करता है. किसी भी स्थान पर घटना को अंजाम देने का पूरा खाका वही तैयार करता है और उक्त गिरोह द्वारा चोरी किया गया तेल उसे सौंप दिया जाता है. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इसके बदले परमवीर यादव द्वारा गिरोह के सदस्यों को निर्धारित राशि दी जाती है. हालांकि पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो मानें तो गिरफ्तार व्यक्ति पुलिस के समक्ष इस घटना को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दिया है. बताते चलें कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ को लेकर गुरूवार को झाझा पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर पासवान,जसीडीह पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार व जसीडीह (झारखंड) थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिमुलतला पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version