क्रिसमस का त्योहार समारोहपूर्वक मनाया जायेगा

क्रिसमस का त्योहार समारोहपूर्वक मनाया जायेगा जमुई. प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. मनोज कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि आज से 2000 वर्ष पूर्व येरूसेलम के बेतलहेम कस्बे में प्रभु ईसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:57 PM

क्रिसमस का त्योहार समारोहपूर्वक मनाया जायेगा जमुई. प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डा. मनोज कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि आज से 2000 वर्ष पूर्व येरूसेलम के बेतलहेम कस्बे में प्रभु ईसा मसीह का जन्म मरीयम के गर्भ से हुआ था और उनके जन्म दिन की याद में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस को लेकर एसोसिएशन की ओर से भव्य तैयारी की जा रही है और इस दौरान क्रिसमस ट्री भी बनाया जा रहा है. डा. श्री सिन्हा ने बताया कि विभिन्न विद्यालय के 30 बच्चे उक्त कार्यक्रम में सांता क्लाज के वेश में भाग लेगें और प्रभु ईसा मसीह के अमन,चैन व शांति के संदेश लोगों के बीच देंगे. इसके पश्चात सांता क्लाज के द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को उपहार देकर सम्मानित किया जायेगा तथा संपूर्ण नगर का भ्रमण भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version