सिकंदरा चौक को जाम से निजात दिलाने के लिए विधायक ने की पहल
सिकंदरा चौक को जाम से निजात दिलाने के लिए विधायक ने की पहल फोटो 6 (व्यवसायी से बात-चीत करते विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी.प्रतिनिधि, सिकंदरा सिकंदरा चौक पर रोज-रोज लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने शुक्रवार को फुटपाथी दुकानदारों, आमलागों व पुलिस […]
सिकंदरा चौक को जाम से निजात दिलाने के लिए विधायक ने की पहल फोटो 6 (व्यवसायी से बात-चीत करते विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी.प्रतिनिधि, सिकंदरा सिकंदरा चौक पर रोज-रोज लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने शुक्रवार को फुटपाथी दुकानदारों, आमलागों व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ ऑन द स्पॉट चर्चा किया. मौके पर नवनिर्वाचित युवा विधायक बंटी चौधरी ने आम लोगों व स्थानीय दुकानदारों से इस सार्थक पहल में सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि सिकंदरा की धरती काफी ऐतिहासिक रही है. देश-विदेश से हजारों लोग प्रति वर्ष इस धरती को नमन करने आते हैं. ऐसे में सिकंदरा चौक पर रोज-रोज लगने वाले जाम के कारण सिकंदरा की छवि धूमिल हो रही है और इस समस्या के निदान के लिए हम सब को मिल कर पहल करने की आवश्यकता है. उन्होंने इसमें स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों से सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि आपलोग अपनी दुकानें सड़क पर लगा रहे हैं. जिसके कारण जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें सड़क से पांच-छ: फीट दूर रखें. जिससे वाहनों के आवागमन में परेशानी ना हो. इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने सिकंदरा मुख्य चौक पर टूटे गोलंबर का निरीक्षण करते हुए इसके जल्द से जल्द निर्माण करवाने की बात कहा.सड़क के किनारे लगने वाले सब्जी मंडी को राज्य पथ परिवहन निगम के खाली जमीन पर लगवाने का इंतजाम करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. मौके पर लोगों ने रेणुका गैस एजेंसी द्वारा गैस की डीलीवरी में की जा रही मनमानी के संबंध में एक आवेदन सौंपा. जिस पर विधायक श्री चौधरी ने लोगों को जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया.इस दौरान विधायक श्री चौधरी ने मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर के ईद-गिर्द की जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया. मौके पर बीडीओ विकास कुमार,थानाध्यक्ष विवेक भारती,प्रखंड जदयू अध्यक्ष अनुज कुमार,कांग्रेस अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष बाबूलाल यादव,सुरेश महतो,प्रदीप चौधरी,राजीव मंडल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.