समारोहपूर्वक मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

समारोहपूर्वक मनाया गया क्रिसमस का त्योहारलोगों ने एक दूसरे को दी क्रिसमस की बधाई फोटो : 1(कार्यक्रम में भाग लेते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य व बच्चे)1 ए(क्रिसमस के अवसर पर केक काटते बच्चे. प्रतिनिधि, जमुई प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में क्रिसमस का त्योहार धूम धाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:39 PM

समारोहपूर्वक मनाया गया क्रिसमस का त्योहारलोगों ने एक दूसरे को दी क्रिसमस की बधाई फोटो : 1(कार्यक्रम में भाग लेते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य व बच्चे)1 ए(क्रिसमस के अवसर पर केक काटते बच्चे. प्रतिनिधि, जमुई प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में क्रिसमस का त्योहार धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन फादर ग्रेवियल और फादर मैथ्यू ने संयुक्त रूप से किया. इस बाबत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामाकांत सिंह ने बताया कि शिल्पा विवाह में क्रिसमस का त्योहार मनाने के पश्चात दर्जनों विद्यालय के बच्चों ने सांता क्लॉज के वेश में समाहरणालय पहुंच कर श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश,जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर,डीडीसी सतीश कुमार शर्मा,डीईओ बीएन झा,डीपीओ समर बहादुर सिंह,एडीएम चौधरी अनंत नारायण आदि को उपहार भेंट किया और क्रिसमस की शुभकामना दी. इसके पश्चात बच्चों ने कचहरी चौक,महाराजगंज,सदर अस्पताल,मंडल कारा आदि में लोगों के बीच उपहार का वितरण किया और क्रिसमस की शुभकामना दी. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष डा. मनोज कुमार सिन्हा,लक्ष्मण झा,सचिव रजनीश कौशिक,समन्वयक विजय कुमार सिंह,उपेंद्र तिवारी,खुर्शीद आलम,पवन कुमार सिन्हा,बी अभिषेक आदि मौजूद थे. शहर के महाराजगंज स्थित माखन भोग फास्ट फूड रेस्टूरेंट में शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम सांता क्लॉज व बच्चों ने केक काट कर खुशी का इजहार किया. इसके पश्चात बच्चों के बीच सांता क्लॉज द्वारा टोपी,केक,मिठाई व नमकीन का वितरण किया गया. क्रिसमस को लेकर पूरे रेस्टूरेंट को भव्य तरीके से सजाया गया था और बच्चों के द्वारा बहुत ही आकर्षक क्रिसमस ट्री बनाया गया था. इस बाबत जानकारी देते हुए रेस्टूरेंट के संचालक लक्ष्मण भालोटिया ने बताया कि आज के दिन ही शांति और भाईचारा का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था. उनके जन्मदिन के याद में हमलोगों के द्वारा बच्चों के बीच क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इस अवसर पर रेस्टूरेंट के प्रबंधक कुश मंडल,विनोद रजक आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर पुरानी बाजार स्थित न्यू स्मार्ट किड्स स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया और बच्चों के बीच सांता क्लॉज की कलाकृति पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय के व्यवस्थापक सह प्रधानाध्यापक वीरेंद्र साह ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के पश्चात आनंद कुमार, रित केशरी, श्रुति केशरी, श्रेयांसी कुमारी, आर्या केशरी, पीयूष वर्णवाल, विवेक साह आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सोनी पांडेय,मोनी पांडेय, सोनी यादव, सीमा कुमारी, जूही केसरी, राधा कुमारी, नीलम सिन्हा समेत दर्जनों शिक्षिका मौजूद थी. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को झाझा संत जोसेफ विद्यालय एवं पीएच चर्च मिशन में इसाइयों द्वारा प्रभु यीशु का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर यीशु अनुयायियों द्वारा प्रार्थना सभा किया गया तथा मोमबत्तियां जलायी गयी. ग़ुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि को अनुयायियों द्वारा प्रभु यीशु की याद में विद्यालय परिसर में बने चर्च में भजन कीर्तन के साथ मोमबत्तियां जलाया गया़ यीशु भक्त केरोस, जोसेफ,बादल समेत कई लोगों ने बताया कि प्रत्येक 25 दिसंबर को हमलोग पूरे चर्च परिसर को पूरे मनोयोग से सजाते हैं. पवित्रता के साथ सब मिल कर एक निश्चित समय पर प्रार्थना करते हैं. दिनभर परिसर श्रद्घालुओं से खचाखच भरा रहा. इस मौके पर लोग एक दूसरे से गले मिले और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version