नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़ आंखों के प्रति रहें सजग : डॉ सिन्हा फोटो10 (रोगी का इलाज करते चिकित्सक. चकाई. आईिवजन सेंटर चकाई द्वारा शुक्रवार को शिविर लगा कर आंख के रोगियों की नि:शुल्क जांच की गयी. शिविर का उद्घाटन लखनउ के चिकित्सक डाॅ एन के सिंह एवं देवघर के नेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:39 PM

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में उमड़ी रोगियों की भीड़ आंखों के प्रति रहें सजग : डॉ सिन्हा फोटो10 (रोगी का इलाज करते चिकित्सक. चकाई. आईिवजन सेंटर चकाई द्वारा शुक्रवार को शिविर लगा कर आंख के रोगियों की नि:शुल्क जांच की गयी. शिविर का उद्घाटन लखनउ के चिकित्सक डाॅ एन के सिंह एवं देवघर के नेत्र सर्जन एन डी मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया़ शिविर में रोगियों की लंबी कतार सुबह से ही लग गयी थी. एपेक्स आई हास्पीटल जोनपूर से आये नेत्र सर्जन डा. एन के सिंह एवं आई विजन सेंटर चकाई के नेत्र चिकित्सक डाॅ एके सिन्हा ने बारी बारी से रोगियों के आंख की जांच जापानी मशीन से नि:शुल्क किया़ इस मौके डाॅ एके सिन्हा ने कहा कि आज भारत में 75 फीसदी लोगों की आखों की रोशनी डायबिटीज व ग्लूकोमा की वजह से जा रही है़ हम सब आंख के प्रति लापारवाह रहते हैं इसलिए ऐसी समस्या आ रही है. लोगों को आंखों के प्रति सजग रहना चाहिए. इस मौके पर रामेश्वर यादव, जयनंदन सिन्हा, सुरेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, शालीग्राम पाण्डेय,अमरनाथ तिवारी ने शिविर संचालन में सराहनीय सहयोग किया़

Next Article

Exit mobile version