जाम से निजात दिलाने की मांग अलीगंज. अलीगंज-सिकंदरा मुख्य मार्ग जो अलीगंज बाजार के बीच से गुजरती है पर लगने वाले जाम से लोग को घंटों मशक्कत करना पड़ता है. बताते चलें कि प्रखंड की बड़ी आबादी को जोड़ने वाला नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग बाजार से ही गुजरता है. कोई दूसरा अन्य रास्ता भी नहीं है. बाजार के दोनों तरफ संकीर्ण रास्ता से वाहनों को गुजरना पड़ता है. मुख्य मार्ग के दोनों किनारे ही फुटपाथी दुकाने भी सजती है और बस पड़ाव भी नहीं है. जिससे वाहनों को सड़कों पर ही यत्र-तत्र खड़ा कर यात्रियों का इंतजार करना पड़ता है. बाजार आयें आम लोग भी अपनी सवारी को सड़क किनारे ही लगानी पड़ती है. जिससे प्राय:जाम की स्थिति बनी रहती है. प्रखंड के समाज सेवियों एवं बुद्घिजीवियों ने बस पड़ाव की व्यवस्था किये जाने की मांग किया है. ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके.इस संबंध में अंचलाधिकारी रवि प्रसाद से पूछे जाने पर बताते है कि अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाकर जल्द ही बाजार को अतिक्रमणमुक्त किया जायेगा और बस पड़ाव के लिए स्थल चयन करने का प्रयास किया जा रहा है.
Advertisement
जाम से निजात दिलाने की मांग
जाम से निजात दिलाने की मांग अलीगंज. अलीगंज-सिकंदरा मुख्य मार्ग जो अलीगंज बाजार के बीच से गुजरती है पर लगने वाले जाम से लोग को घंटों मशक्कत करना पड़ता है. बताते चलें कि प्रखंड की बड़ी आबादी को जोड़ने वाला नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग बाजार से ही गुजरता है. कोई दूसरा अन्य रास्ता भी नहीं है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement