किसानों को 31 लाख 49 हजार का अनुदान

किसानों को 31 लाख 49 हजार का अनुदान जमुई. स्थानीय श्री कृष्ण सिंह कृषि में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला के प्रथम दिन 385 किसानों के बीच 1 करोड़ 38 लाख 65 हजार के यंत्र संयंत्र की खरीद पर 31 लाख 49 हजार रूपये की सब्सिडी दी गयी. उक्त बातों की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

किसानों को 31 लाख 49 हजार का अनुदान जमुई. स्थानीय श्री कृष्ण सिंह कृषि में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला के प्रथम दिन 385 किसानों के बीच 1 करोड़ 38 लाख 65 हजार के यंत्र संयंत्र की खरीद पर 31 लाख 49 हजार रूपये की सब्सिडी दी गयी. उक्त बातों की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मेला के प्रथम दिन हार्वेस्टर एक पीस,ट्रैक्टर 12 पीस,सिंचाई पाईप 40 पीस,पावर ट्रिलर 12 पीस,रोटावेटर 4 पीस,जीरो टिलेज 4 पीस,लपेटा पाईप 194 पीस,नेफसेक 4 पीस,चारा कल 73 पीस,पावर स्प्रेयर 10 पीस समेत दर्जनों यंत्र-संयंत्र की बिक्री हुई.

Next Article

Exit mobile version