ट्रक व नगदी लूट कर लुटेरा फरार

ट्रक व नगदी लूट कर लुटेरा फरार फोटो 5(पीड़ित ट्रक ड्राइवर. प्रतिनिधि, चकाई अपराधियों ने बीते शुक्रवार देर संध्या थाना क्षेत्र के कटहराटांड़ के समीप एक ट्रक चालक से 9 हजार 500 रुपया सहित वाहन लूट कर फरार हो गया. घटना के बाबत पीड़ित चालक लक्ष्मण पंडित ने बताया कि माल लोड करने देवघर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

ट्रक व नगदी लूट कर लुटेरा फरार फोटो 5(पीड़ित ट्रक ड्राइवर. प्रतिनिधि, चकाई अपराधियों ने बीते शुक्रवार देर संध्या थाना क्षेत्र के कटहराटांड़ के समीप एक ट्रक चालक से 9 हजार 500 रुपया सहित वाहन लूट कर फरार हो गया. घटना के बाबत पीड़ित चालक लक्ष्मण पंडित ने बताया कि माल लोड करने देवघर से बोकारो जा रहा था़ इसी दौरान चकाई-गिरीडीह मुख्य मार्ग पर कटहराटांड़ मोड़ के समीप अपराधियों ने ओवरटेक कर वाहन को रोक लिया़ वाहन के रुकते ही लूटेरे ने उन्हें और उनके सहायक जोगेंद्र यादव, क्लीनर प्रकाश को अपने कब्जे में लेकर मारपीट करने लगा. इसके उपरांत लुटेरों ने उनलोगों का हाथ रस्सी से बांध कर जबरन वाहन पर बिठा कर दूलमपुर रोड स्थित तिवारीडीह से आगे पहाड़ी के सुनसान स्थान पर उतार कर वाहन संख्या बीआर 46 सी 5457 को भी लेकर चलते बना. लुटेरों ने इस दौरान उनलोगों के पास से 9 हजार 500 रुपया ले लिया. साथ ही उनलोगों के मोबाइल से सिम निकाल कर तोड़ कर पुन: मोबाइल वापस कर दिया. लुटेरों के जाने के बाद उन लोगों ने दांत से रस्सी काट कर अन्य साथियों को बंधन मुक्त कर चकाई पुलिस को इसका सूचना दी. चालक ने बताया कि लूटा हुआ ट्रक जमुई के पुरानी बाजार निवासी रवींद्र मोदी का है़ इस बाबत चकाई थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version