सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत
सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत फोटो : 3 मृतक के रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, गिद्धौर (जमुई) बीते शुक्रवार देर संध्या प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बानाडीह निवासी राजकुमार यादव के 19 वर्षीय पुत्र परमवीर कुमार सहित एक 45 वर्षीय हरखू यादव नामक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मौत की खबर सुनते […]
सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत फोटो : 3 मृतक के रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, गिद्धौर (जमुई) बीते शुक्रवार देर संध्या प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत बानाडीह निवासी राजकुमार यादव के 19 वर्षीय पुत्र परमवीर कुमार सहित एक 45 वर्षीय हरखू यादव नामक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार झाझा प्रखंड के तेलियाडीह निवासी मृतक हरखू यादव अपने बड़े पुत्र सुधीर कुमार यादव का दुरागमन गिद्धौर थाना क्षेत्र के बानाडीह गांव से करवा कर मोटरसाइकिल से वापस अपना घर लौट रहा था़ इसी दौरान झाझा सोहजाना मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक वाहन के चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के बाद उक्त वाहन दोनों बाइक सवार को घसीटाते हुए काफी दूर तक ले गया था़ घटना को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा था. ग्रामीणों ने बताया मृतक परमवीर सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज जमुई में बीए पार्ट वन पढ़ता था. मृतक के परिजनों के करुण क्रंद्रन से ढ़ांढ़स बंधाने आ रहे हर रिश्तदारों और परिचितों की भी आखें नम थी.
