31 तक नामांकन शुल्क में गरीब बच्चों के मिलेगी छूट : सचिव

31 तक नामांकन शुल्क में गरीब बच्चों के मिलेगी छूट : सचिव फोटो संख्या 07चित्र परिचय- जयंती के मौके पर स्वागत गान गाती छात्राएं लखीसराय. शुक्रवार को स्थानीय बौध बिहार प्रतिष्ठान के तत्वाधान में नाथ पब्लिक स्कूल में पंडित महामना मदन मोहन मालवीय की 154 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर विद्यालय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

31 तक नामांकन शुल्क में गरीब बच्चों के मिलेगी छूट : सचिव फोटो संख्या 07चित्र परिचय- जयंती के मौके पर स्वागत गान गाती छात्राएं लखीसराय. शुक्रवार को स्थानीय बौध बिहार प्रतिष्ठान के तत्वाधान में नाथ पब्लिक स्कूल में पंडित महामना मदन मोहन मालवीय की 154 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर विद्यालय की छात्रा प्रिया रानी, मनीषा, पूजा, कोमल व हिमालिसा ने स्वागत गान गाये. समारोह की अध्यक्षता नाथ पब्लिक स्कूल के सचिव विश्वनाथ प्रसाद ने की. मौके पर स्कूल के सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की आर्थिक कठिनाई को ध्यान में रखते हुए नाथ पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया कि 31 जनवरी 2016 तक नामांकन शुल्क में गरीब के बच्चों को विशेष छूट दी जा रही है. मौके पर विद्यालय प्राचार्य विनीता सिन्हा, शिक्षक दिलीप कुमार, सुरेंद्र सिंह, विवेक कुमार समेत कई छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version