श्री एसआर अकेडमी की नयी शाखा का शुभाारंभ
श्री एसआर अकेडमी की नयी शाखा का शुभाारंभ फोटो संख्या 10 चित्र परिचय फीता काटकर उदघाटन करते मुख्य अतिथिलखीसराय. क्रिसमस डे के मौके पर शुक्रवार को एसआर वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित शहर के चितरंजन रोड स्थित श्री एसआर अकादमी की नई शाखा सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर शाखा का उद्घाटन इंडिपेन्डेन्ट स्कूल्स डायरेक्टर्स ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष […]
श्री एसआर अकेडमी की नयी शाखा का शुभाारंभ फोटो संख्या 10 चित्र परिचय फीता काटकर उदघाटन करते मुख्य अतिथिलखीसराय. क्रिसमस डे के मौके पर शुक्रवार को एसआर वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित शहर के चितरंजन रोड स्थित श्री एसआर अकादमी की नई शाखा सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर शाखा का उद्घाटन इंडिपेन्डेन्ट स्कूल्स डायरेक्टर्स ऐसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम स्नेही सिंह, महेश कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप जला कर संयुक्त रूप से किया. मौके पर एसोसिएशन के प्रखंड सचिव गोपाल कुमार, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, सूचना मंत्री हिमांशु पराशर, ट्रस्ट की अध्यक्ष मोना कुमारी, विकास कुमार सिहत अन्य उपस्थित थे.