दिसंबर माह में सड़क दुर्घटना में हुई तीन की मौत
दिसंबर माह में सड़क दुर्घटना में हुई तीन की मौत झाझा. झाझा-जमुई राष्ट्रीय पथ 333 पर दिसंबर माह में झाझा क्षेत्र में अबतक हुए छह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. प्रबुद्ध लोगों की मानें तो यातायात के नियमों का पालन नहीं होना तथा निर्धारित गति सीमा से तेज चलने की […]
दिसंबर माह में सड़क दुर्घटना में हुई तीन की मौत झाझा. झाझा-जमुई राष्ट्रीय पथ 333 पर दिसंबर माह में झाझा क्षेत्र में अबतक हुए छह सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. प्रबुद्ध लोगों की मानें तो यातायात के नियमों का पालन नहीं होना तथा निर्धारित गति सीमा से तेज चलने की वजह से ही दुर्घटना हो रही है. बताते चलें कि 18 दिसंबर को थाना क्षेत्र के हतिया पुल पर दो ऑटो के आमने सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसमें दो की हालात गंभीर बन गयी थी. हथिया पुल पर ही 13 दिसंबर की अहले सुबह झाझा पीएचईडी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का पुत्र मंटू यादव एक वाहन के चपेट में आकर जान गवा दिया.24 दिसंबर के सुबह लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के राजकुमार यादव एकडरा चौक पर ट्रक से टकरा कर गंभीरावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया. 25 दिसंबर की देर संध्या प्रखंड चौक के पास जमुई की तरफ से आ रही अनियंत्रित वाहन ने दो बाइक सवार को रौंदते दिया. मौके पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के बानाडीह निवासी परमवीर कुमार व झाझा निवासी हारो यादव के रूप में की गयी है़ लोग बताते हैं कि यातायात के नियमों के पालन नहीं होने से ही सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रहा है.