एसडीओ से न्याय की लगायी गुहार
एसडीओ से न्याय की लगायी गुहार जमुई. जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के रामसागर निवासी इजधंग प्रसाद ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन देकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग किया है. आवेदक श्री प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया कि मैंनें सूचना अधिकार के तहत माननीय उप-विकास आयुक्त जमुई से जमुई प्रखंड में कनीय अभियंता के […]
एसडीओ से न्याय की लगायी गुहार जमुई. जिले के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के रामसागर निवासी इजधंग प्रसाद ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन देकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग किया है. आवेदक श्री प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया कि मैंनें सूचना अधिकार के तहत माननीय उप-विकास आयुक्त जमुई से जमुई प्रखंड में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत कैलाश भारती,सिकंदरा प्रखंड कार्यालय में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत अजीत कुमार तथा अलीगंज प्रखंड कार्यालय में कार्यरत भानु प्रताप के नियुक्ति संबंधित जानकारी की मांग किया था. इसी को लेकर 15 दिसम्बर को साहब मांझी नामक व्यक्ति ने मोबाईल संख्या 8051361326 से मेरे मोबाईल संख्या 9631579117 पर फोन कर धमकी देते हुए कहा कि तुम सूचना अधिकार के तहत कनीय अभियंता कैलाश भारती के खिलाफ जानकारी मांगा है. उसे वापस ले लो.नहीं तो तुम्हें लूटपाट व बलात्कार के केश में मुदालय बना दूगां. आवेदक ने बताया कि फोन पर धमकी देकर आवेदन वापस लेने की बात करने वाला व्यक्ति अपने आप को कनीय अभियंता का मोटरसाइकिल चालक बता रहा था. आवेदक ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जांचापरांत न्यायोजित कार्रवाई की मांग किया है.