इधर आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
इधर आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम-सड़क हादसे में तीन की मौतफोटो : 7 शव के साथ सड़क जाम करते परिजन. प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के नारडीह मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में अड़सार निवासी मो शमसाद आलम की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग […]
इधर आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम-सड़क हादसे में तीन की मौतफोटो : 7 शव के साथ सड़क जाम करते परिजन. प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के नारडीह मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में अड़सार निवासी मो शमसाद आलम की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर करीब दो घंटा तक हंगामा किया. करीब दो घंटा रहे सड़क जाम से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.अड़सार निवासी मो शमसाद अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर से जमुई बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नारडीह मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. मृतक के परिजन घटना स्थल पर जिलाधिकारी को बुलाने और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने काफी मशक्कत कर मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दे कर जाम हटाया.