एटीएस मुंगेर टीम फाइनल में पहुंची

एटीएस मुंगेर टीम फाइनल में पहुंचीमेदनीचौकी. स्थानीय प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के खेल मैदान में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एटीएस मुंगेर एचसीसी हेमजापुर को 17 रनों से पराजित कर फाइनल में पहुंच गयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 9:09 PM

एटीएस मुंगेर टीम फाइनल में पहुंचीमेदनीचौकी. स्थानीय प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के खेल मैदान में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में एटीएस मुंगेर एचसीसी हेमजापुर को 17 रनों से पराजित कर फाइनल में पहुंच गयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन बना लिये. इसमें हरे कृष्ण व मनीष ने 21-21 रन बनाये. हेमजापुर के गुलशन ने तीन, करण ने दो व रोहित, सोनू, राहुल ने एक -एक विकेट लिये. जबकि बल्लेबाजी करते हुए हेमजापुर की टीम 19.2 ओवर में 108 रन पर ही सिमट गयी. इसमें टेनिस के 25 व सिकंदर के 20 रन शामिल हैं. मुंगेर के गेंदबाज सिंटू ने 20 रन देकर चार विकेट लिये. वहीं सुमन ने दो व रवि व संतोष ने एक-एक विकेट लिये. बेहतर गेंदबाजी के लिए सिंटू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. सुधांशु व रोहित ने अंपायरिंग की जबकि नवीन व नीरत कमेंटेटर थे. इस मैच का उद्घाटन यूको बैंक शाखा मेदनीचौकी के प्रबंधक संजय सिंह व स्थानीय फौजी मनोज कुमार द्वारा किया गया. रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच ली स्पोर्टिंग शंकरपुर मुंगेर व एटीएस मुंगेर के बीच होगा. इसकी सूचना आयोजक सुधांशु कुमार ने दी.