हलसी ने गंगासराय को किया पराजित
हलसी ने गंगासराय को किया पराजितसूर्यगढ़ा. लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय पब्लिक हाइस्कूल के खेल मैदान में आयोजित सिमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच डीसीसी गंगासराय व एससीसी हलसी टीम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में हलसी की टीम ने गंगासराय की टीम को एक विकेट […]
हलसी ने गंगासराय को किया पराजितसूर्यगढ़ा. लखीसराय जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय पब्लिक हाइस्कूल के खेल मैदान में आयोजित सिमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच डीसीसी गंगासराय व एससीसी हलसी टीम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में हलसी की टीम ने गंगासराय की टीम को एक विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले राउण्ड में अपनी जगह बना ली. टॉस जीतकर गंगासराय की टीम ने पहले बल्लेवाजी का निर्णय लिया. गंगासराय की टीम 20 वें ओवर में 121 रनों पर सिमट गयी. जिसमें गुलशन ने 24 गेंद खेलकर 3 चौके की मदद से 16 रन बनाये. अविनाश ने 15 गेंद खेलकर दो छक्का व एक चौका की मदद से 21 रन व संदीप ने 31 गेंद खेलकर 3 चौके की मदद से 21 रनों का योगदान दिया. हलसी की ओर से लालू ने दो व संतोष ने तीन को पैवेलियन की राह दिखायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हलसी की टीम 9 विकेट के पतन पर निर्धारित रन बनाकर जीत लिये. हलसी की ओर से संतोष शर्मा ने 27 गेंद खेलकर 5 चौका व एक छक्का की मदद से 33 रनों का योगदान दिया. लालू ने 25 गेंद में 3 चौका की मदद से 18 रन व जितेंद्र ने 20 गेंद खेलकर दो चौका की मदद से 14 रन बनाये. गंगासराय की ओर से आनंद ने अपने चार ओवर में 5 खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखायी.हलसी टीम के ऑलराउण्डर लालू को हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
