अभिभावक गोष्ठी सह कवि-सम्मेलन का आयोजन
अभिभावक गोष्ठी सह कवि-सम्मेलन का आयोजन फोटो संख्या : 22-कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते स्थानीय चेंबर के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता महाविद्यालय परिसर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आयोजन प्राचार्य की अध्यक्षता व संचालन में किया गया. काॅलेज के शासी निकाय व प्रबंध कमेटी की […]
अभिभावक गोष्ठी सह कवि-सम्मेलन का आयोजन फोटो संख्या : 22-कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते स्थानीय चेंबर के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता महाविद्यालय परिसर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आयोजन प्राचार्य की अध्यक्षता व संचालन में किया गया. काॅलेज के शासी निकाय व प्रबंध कमेटी की पिछले रोज हुई बैठक के निर्देश के आलोक में क्षेत्र के वैसे अभिभावकों, बुद्धिजीवियों आदि की बैठक बुलायी गयी. इस दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नियमित कक्षा में आने, शिक्षण कार्य करने व अनुशासन पर विचार व्यक्त किया गया. दूसरे चरण में नए व पुराने कवियों की रचनाओं से कवि सम्मेलन में लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. सूर्यगढ़ा के युवा शायर सद्दाम व जकड़पुरा की कामिनी देवी की कविताओं की प्रस्तुति के बाद लखीसराय के दशरथ ने कुछ रचनाओं के बाद जंगल से चिट्ठी आयी… सुनायी तो लोग वाह-वाह कर उठे. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने अपनी वर्दी कविता से मानवीय संवेदना व विवशता का सफल चित्रण किया गया.