विधि व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें : डीआइजी
लखीसराय: सोमवार की शाम पुलिस अनुमंडल कार्यालय मे नक्सली हमला के बाद जिले में विधि व्यवस्था सुदृढ करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियो ंकी बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीआईजी सुधांशु कुमार ने की. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की विधि व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें.जिससे किसी प्रकार […]
लखीसराय: सोमवार की शाम पुलिस अनुमंडल कार्यालय मे नक्सली हमला के बाद जिले में विधि व्यवस्था सुदृढ करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियो ंकी बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीआईजी सुधांशु कुमार ने की. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की विधि व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करें.जिससे किसी प्रकार की आम जनता को परेशानी नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि जिले के अति संवेदनशील सहित महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढायी जाये जिससे कि उन स्थानों की सुरक्षा पर्याप्त हो सके. डीआईजी श्री कुमार ने कहा कि जमालपुर क्षेत्र के पाटम हॉल्ट के समीप नक्सली हमला मे तीन जवानो की हत्या हो गयी. उस घटना की जांचोपरांत कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करें. उन्होंने कहा कि पहाड़ के घने जंगलों में नक्सली के संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान तेज करें.उन्होंने ज्वाइंट ऑपरेशन करने का निर्देश देते हुए कहा कि ऑपरेशन को सफल अभियान बना कर इच्छा शक्ति से नक्सलियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करें. वहीं बैठक में जिले क ी विधि व्यवस्था सहित पुलिस बल तैनाती के बारे में जानकारी ली.पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि दिये गये निर्देश का अक्षरश: पालन किया जायेगा.उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर भी किये गये व्यापक सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. वहीं घटना में रेल पुलिस को सहयोग करने का भरोसा दिलाया. बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र, एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.