स्टेशन का परित्यक्त भवन बना कूड़ा-कचरा घर फोटो 8 (प्लेटफार्म पर फेंका जा रहा कचरा.प्रतिनिधि, झाझा दानापुर-हाबड़ा रेलखंड पर स्थित झाझा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा. राजस्व उगाही में विभाग में अच्छा स्थान रखने वाला झाझा स्टेशन पर हाल के दिनों में विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण करने पर यात्रियों में आस जगी थी कि इस स्टेशन पर यात्रियों की मौलिक सुविधा में वृद्धि होकर रहेगा, लेकिन अधिकारियों के आगमन की तारीख के एकाध दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहने वाला व्यवस्था पुन: जीर्ण-शीर्ण हो कर रह जाता है. इस स्टेशन पर शौचालय, पेयजल, यात्री शेड आदि की समस्या से जूझ रहे यात्री वर्तमान में कूड़ा-कचरा के सड़ाध बदबू से परेशान हो रहे हैं.बताते चलें कि वर्तमान में झाझा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर स्थित एक परित्यक्त भवन को कूड़ा-तचरा का हब बना दिया गया है.आलम यह है कि सफाई कर्मी प्लेटफार्म सहित आसपास की सफाई कर एकत्रित हुए कचरा को इसी परित्यक्त भवन में डाल देते है. जिससे रेल यात्रियों को स्टेशन पर खड़ा होकर अपने वाहन का इंतजार करने में परेशानी महसूस होता है. रेल यात्री रमेश कुमार आर्या,दिनेश कुमार सिंह ,रघुवर प्रसाद साह,देवकी नंदन प्रसाद ,अत्ताउल्लाह खान,निजामुद्दीन अंसारी आदि बताते हैं कि एक तो झाझा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर आभाव है. इसके बाद स्टेशन परिसर में ही कूड़ा हब बना दिया गया है़ आखिर रेलवे यात्री कहां रेलगाडि़यों का इंतजार करेंगे़ हमलोगों को नाक पर रुमाल रख कर ही ट्रेनों का इंतजार करना पड़ेगा.रेल यात्रियों ने स्थानीय रेल प्रशासन से अबिलंब प्लेटफार्म पर जमा किये जा रहे कड़ा-कचरा को हटवाने की मांग किया है. कहते हैं स्टेशन प्रबंधकइस बाबत पूछे जाने पर स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताते हैं प्लेटफार्म स्थित परित्यक्त भवन में जमा किये जा रहे कचरा को हटावाने के बाबत स्वास्थ्य निरीक्षक से बात किया गया है. कचरा फेंकने को लेकर दूसरे स्थानों पर इसकी व्यवस्था करवाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्टेशन का परत्यिक्त भवन बना कूड़ा-कचरा घर
स्टेशन का परित्यक्त भवन बना कूड़ा-कचरा घर फोटो 8 (प्लेटफार्म पर फेंका जा रहा कचरा.प्रतिनिधि, झाझा दानापुर-हाबड़ा रेलखंड पर स्थित झाझा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा. राजस्व उगाही में विभाग में अच्छा स्थान रखने वाला झाझा स्टेशन पर हाल के दिनों में विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement