रक्शिा चालकों के बीच कंबल वितरित

रिक्शा चालकों के बीच कंबल वितरित फोटो 2(कंबल वितरण करते डाॅ नीरज साह, पुलिस उपाधीक्षक विनोद रावत व अन्य.प्रतिनिधि, झाझा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय चंदवारी मैदान में रविवार को प्रसिद्ध चिकित्सक नीरज शाह द्वारा रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान झाझा एसडीपीओ विनोद रावत सहित कई पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

रिक्शा चालकों के बीच कंबल वितरित फोटो 2(कंबल वितरण करते डाॅ नीरज साह, पुलिस उपाधीक्षक विनोद रावत व अन्य.प्रतिनिधि, झाझा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय चंदवारी मैदान में रविवार को प्रसिद्ध चिकित्सक नीरज शाह द्वारा रिक्शा चालकों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान झाझा एसडीपीओ विनोद रावत सहित कई पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. इस मौके पर अपनी बातों को रखते हुए डाॅ शाह ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बसर कर रहे लोगों की सेवा करने से मुझे आतंरिक सुकून मिलता है़ मैं अपने पेशा के दौरान भी ऐसे लोगों पर ध्यान देता रहा हूं. साथ ही कहा कि यदि कोई जरूरतमंद व्यक्ति अपनी समस्या को हमें बताता है तो अपनी तरफ से हर-संभव सहयोग करने का प्रयास करता हूं. मौके पर मौजूद अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार रावत ने डाॅ साह द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सामर्थ्यवान लोगों को समाज हित में कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए. इससे समाज के गरीबों का भी कल्याण हो सके . मौके पर खुशी से अहलादित रिक्शा चालकों ने संयुक्त रुप से डाॅ नीरज साह सहित पुलिस पदाधिकारी को माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान काफी संख्या में गण मान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version