अनौपचारिक शक्षिा अनुदेशक संघ के सदस्यों की बैठक
अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों की बैठक जमुई. अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों की बैठक स्थानीय जय हिंद धर्मशाला के प्रांगण में जिलाध्यक्ष बृजनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अनौपचारिक अनुदेशक संघ के राज्यस्तरीय बैठक में यह […]
अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों की बैठक जमुई. अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ के सदस्यों की बैठक स्थानीय जय हिंद धर्मशाला के प्रांगण में जिलाध्यक्ष बृजनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि अनौपचारिक अनुदेशक संघ के राज्यस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं कि संघ की ओर से राज्य के सभी जिलों के कार्यरत अनुदेशकों की सूचि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जायेगी. क्योंकि राज्य सरकार की ओर से सूचि जमा करने में शिथिलता बरती जा रही है. सभी अनुदेशक अपना शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्र अविलंब जमा कर दें. क्योंकि सरकार ने 28 दिसंबर तक विभाग में सभी प्रमाण पत्र को जमा करने का आदेश दिया है. इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता,दुलार चंद निराला,मनोज शर्मा,शंकर महतो,जर्नादन मंडल,महेश प्रसाद,जियाउल्लाह खां आदि मौजूद थे.
