बेलहर थाना क्षेत्र का अपहृत लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से बरामद

बेलहर थाना क्षेत्र का अपहृत लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से बरामद लक्ष्मीपुर. बीते 15 दिसंबर को बेलहर थाना क्षेत्र से अपहृत झरना खसिया निवासी कुंदन कुमार यादव को 13 दिन के बाद लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरवा मोड़ से बरामद किया है. लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने इसकी सूचना बेलहर थाना को दी है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

बेलहर थाना क्षेत्र का अपहृत लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से बरामद लक्ष्मीपुर. बीते 15 दिसंबर को बेलहर थाना क्षेत्र से अपहृत झरना खसिया निवासी कुंदन कुमार यादव को 13 दिन के बाद लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरवा मोड़ से बरामद किया है. लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने इसकी सूचना बेलहर थाना को दी है. जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार यादव का अपहरण उस वक्त हुआ, जब वह अपने भाई चंदन कुमार के साथ मोटरसाइकिल से शाम में दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था. कुंदन ने बताया कि खसिया-झरना गांव के बीच सुनसान जगह पर वहां पूर्व से घात लगाये छह अपराधियों ने जबरन मोटर साईिकल रोक कर हमदोनों भाई के साथ मारपीट करने लगा था. इसी बीच किसी तरह चंदन भाग निकला.अपराधियों ने मुझे अपने कब्जे में लेकर अज्ञात स्थान पर रख दिया था. चंदन ने बताया कि अपराधी दिन में जंगल में इधर-उधर भटकाता था और रात होने पर पेड़ में बांध कर रखता था. खाना को चूड़ा-मूड़ी आदि दिया करता था. साथ ही बताया अपराधियों मेरे परिजनों से मुझे छोड़ने के एवज में दो लाख रूपये फिरौती की मांग कर रहा था. इसी दौरान मैं उनलोगों को चकमा देकर किसी तरह वहां से भाग निकला हूं. हालांकि इस बाबत थानाध्यक्ष बेलहर सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में थाना कांड संख्या 203/15 के तहत दो नामजद तथा चार अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन यह अपहरण का मामला नहीं है. इनलोगों ने जमीनी विवाद के चलते आपस में फंसाने का षड़यंत्र है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version