धर्मपुर ने गिद्धौर को किया 1-0 से पराजित कियाफोटो : 7(पुरस्कार देकर सम्मानित करते मंत्री विजय प्रकाश.खैरा. प्रखंड के मांगोबंदर गांव स्थित सियाराम चांदनी मैदान पर स्व सकलदेव रावत फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को धर्मपुर की टीम ने गिद्धौर टीम को 1-0 से पराजित कर दिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सूबे सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी को अपने हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित गया. इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र से यह खेल मृतप्राय हो गया था,लेकिन मांगोबंदर के युवाओं ने पुन: इसे जीवंत कर सराहनीय प्रयास किया है. मंत्री श्री प्रकाश ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से ग्रामीण स्तर के खिलाडि़यों को उभरने का मौका मिलता है. उन्होनें खिलाडि़यों से अनुशासित रहकर बढ़िया प्रदर्शन कर आगे बढ़ने क ी बात कहा.मंत्री श्री प्रकाश ने गांव के युवाओं एवं गरीब लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके हर अच्छे कार्य में मैं आपके साथ हूं.किसी तरह की परेशानी हो तो मुझे अवश्य बताये. माननीय मंत्री सह स्थानीय नेता के उक्त मार्ग पर आगमन की जानकारी पर लोगों खैरा हाई स्कूल चौक, हरदीमोह चौक,पूर्णा मांगोबंदर,केंडीह आदि स्थानों परमंत्री उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व प्रमुख प्रभु यादव,सुलेमान मियां,प्रखंड अध्यक्ष अरूण चौहान,अंटू रावत,मसुदन यादव,योगेंद्र यादव,मनोहर गुप्ता,विक्की भगत,अमर भगत,रामदेव यादव,त्रिवेणी यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता व खेल प्रेमी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
धर्मपुर ने गद्धिौर को किया 1-0 से पराजित किया
धर्मपुर ने गिद्धौर को किया 1-0 से पराजित कियाफोटो : 7(पुरस्कार देकर सम्मानित करते मंत्री विजय प्रकाश.खैरा. प्रखंड के मांगोबंदर गांव स्थित सियाराम चांदनी मैदान पर स्व सकलदेव रावत फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को धर्मपुर की टीम ने गिद्धौर टीम को 1-0 से पराजित कर दिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सूबे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement