मंदिर परिसर के पेड़ में लगी आग
मंदिर परिसर के पेड़ में लगी आग फोटो : 13(कटहल का पेड़ जिसमें आग पकड़ी थी.सोनो. प्रखंड के बटिया बाजार स्थित काली मंदिर के परिसर में शनिवार की शाम लगे एक बहुत पुराने कटहल की पेड़ से आग की लपटें उठता देख कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी़ मंदिर परिसर में होने के कारण […]
मंदिर परिसर के पेड़ में लगी आग फोटो : 13(कटहल का पेड़ जिसमें आग पकड़ी थी.सोनो. प्रखंड के बटिया बाजार स्थित काली मंदिर के परिसर में शनिवार की शाम लगे एक बहुत पुराने कटहल की पेड़ से आग की लपटें उठता देख कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी़ मंदिर परिसर में होने के कारण लोग वर्षों से उस पेड़ की पूजा करते आ रहे है. आस्था के प्रतीक इस पेड़ की तना में बने बड़े से खोंडर से अचानक आग उठने लगी थी़ आनन फानन में ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और लोगो की आस्था का प्रतीक उस धार्मिक पेड़ को जलने से बचा लिया़ माना जा रहा है कि शनिवार की शाम किसी भक्त ने संध्या पूजा के दौरान पेड़ के तना में अगरबत्ती या दीपक रखा होगा, जिससे धीरे-धीरे आग पकड़ गयी़ समय रहते आग पर काबू पाने व पेड़ को सुरक्षित बचा लेने से लोगों ने राहत की सांस लिया.