टीसीसी सूर्यगढ़ा ने मेदनीचौकी को हराया
टीसीसी सूर्यगढ़ा ने मेदनीचौकी को हरायासूर्यगढ़ा. जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में टीसीसी सूर्यगढ़ा की टीम ने मेदनीचौकी क्रिकेट टीम को 20 रनों से पराजित कर दिया. पहले टॉस जीत कर सूर्यगढ़ा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 145 रन बना पायी. इसमें सूरज ने 29 […]
टीसीसी सूर्यगढ़ा ने मेदनीचौकी को हरायासूर्यगढ़ा. जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में टीसीसी सूर्यगढ़ा की टीम ने मेदनीचौकी क्रिकेट टीम को 20 रनों से पराजित कर दिया. पहले टॉस जीत कर सूर्यगढ़ा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 145 रन बना पायी. इसमें सूरज ने 29 रन, सुरेंद्र ने 18 रन व हर्ष ने 15 रनों का योगदान दिया. मेदनीचौकी की ओर से राकेश ने तीन विकेट व रूपेश ने दो विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेदनीचौकी की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के पतन पर मात्र 125 रन ही बना पायी. इसमें रूपेश ने 56 रनों का योगदान दिया. टीसीसी सूर्यगढ़ा की ओर से सुरेंद्र ने दो तथा ऋषि व अक्षय ने एक-एक खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखायी. मेदनीचौकी के रूपेश को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैप ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अंपायर के रूप में अमर व शंभु मौजूद थे.