ली स्पोटिंग मुंगेर का चैलेंजर ट्रॉफी पर कब्जा

ली स्पोटिंग मुंगेर का चैलेंजर ट्रॉफी पर कब्जाफोटो संख्या 10 चित्र परिचय: ट्रॉफी के साथ विजेता टीम प्रतिनिधि, मेदनीचौकीस्थानीय प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के खेल मैदान में आयोजित चैलेंजर ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ली स्पोटिंग शंकरपुर मुंगेर व एटीएस मुंगेर के बीच खेला गया. इसमें ली स्पोटिंग मुंगेर ने एटीएस मुंगेर को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 7:17 PM

ली स्पोटिंग मुंगेर का चैलेंजर ट्रॉफी पर कब्जाफोटो संख्या 10 चित्र परिचय: ट्रॉफी के साथ विजेता टीम प्रतिनिधि, मेदनीचौकीस्थानीय प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर के खेल मैदान में आयोजित चैलेंजर ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ली स्पोटिंग शंकरपुर मुंगेर व एटीएस मुंगेर के बीच खेला गया. इसमें ली स्पोटिंग मुंगेर ने एटीएस मुंगेर को एक विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एटीएस मुंगेर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 149 रन बनाये. इसमें कुंदन ने तीन छक्के व चार चौके लगाकर 30 गेंद में 41 रन का योगदान दिया, वहीं मनीष ने 14 गेंद में तीन छक्के की मदद से 27 रन व आनंद ने 20 गेंद में 18 रन बनाये. ली स्पोटिंग शंकरपुर के गेंदबाज विश्वजीत ने दो विकेट, अंकुर, विकास, हेडन व रौशन ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ली शंकरपुर की टीम ने 19.4 ओवर में नौ विकेट खोते हुए 150 रन बना लिये. इसमें विपुल ने 14 गेंद में तीन छक्के व दो चौके की मदद से 28 रन, विकास ने 22 गेंद में तीन छक्के की मदद से 25 रन व राजीव ने 12 गेंद में एक छक्के व दो चौके की मदद से 20 रन बनाये. एटीएस मुंगेर के गेंदबाज सिंटू ने तीन, रवीश ने दो, संतोष, कृष्णा व सुमन ने एक-एक विकेट लिये. राजीव को मैन ऑफ द मैच व एटीएस के रविश को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. ली स्पोर्टिंग शंकरपुर मुंगेर के कप्तान सुमन सागर को विजेता ट्राॅफी के साथ 10 हजार नगद पुरस्कार दिया, जबकि एटीएस मुंगेर के कप्तान कुंदन को रनर कप के साथ पांच हजार नगद पुरस्कार दिया गया. इंटर कॉलेज अमरपुर के प्रिंसिपल इंदुभूषण सिन्हा, पूर्व जिला पार्षद मनोज कुमार, ताजपुर मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पोद्दार द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया. कामेंटेटर के रूप में सुधांशु व नवीन, स्कोरर के रूप में प्रभाकर, अंपायर के रूप में नवीन कुमार व अमर कुमार शामिल थे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सुधांशु पांडे, संतोष रोहित व चंदन का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version