लखीसराय : दरभंगा के बेहड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहड़ी-बेहड़ा पथ पर शिवराम चौक के समीप दो इंजीनियरों की हत्या से सूर्यगढ़ा प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो दियारा के शाम्हो सरलाही में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक दो इंजीनियरों में से एक बीएससी एंड सीएनसी कंपनी का प्रोजेक्ट इंजीनियर 45 वर्षीय मुकेश कुमार शाम्हो-अकहा-कुरहा प्रखंड के शाम्हो सरलाही निवासी शिक्षक श्याम सुंदर सिंह का पुत्र था. मुकेश की हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.
मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. क्षेत्र की मुखिया सरिता देवी, डॉ कमल सजन, जयशंकर सिंह दीपक, सच्चिदानंद सिंह, डॉ. रामसुमिरन सिंह, मुखिया अनंत कुमार, पूर्व मुखिया चंद्रभूषण सिंह, सरपंच राकेश यादव, नूनू सिंह आदि सहित क्षेत्र के लोगों ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. साथ ही प्रशासन से अपराधियों की सजा दिलाने की मांग की है.
विदित हो कि शाम्हो निवासी मुकेश कुमार सड़क निर्माण कंपनी बीएससी एंड सीएनसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. मुकेश अपने साथी इंजीनियर डेहरी निवासी ब्रजेश कुमार के साथ दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे-88 पर शनिवार को सड़क निर्माण संबंधी जांच कर रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.