रेलवे बुकिंग कार्यालय में ताला तोड़ कर चोरी
लखीसराय : शनिवार की देर रात जमालपुर-किऊल रेलखंड के रामपुर गांव के समीप शहीद नीरज हॉल्ट के बुकिंग कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने बैट्री, टिकट व साइकिल की चोरी कर ली. मामले को लेकर रेल कर्मचारी राजीव कुमार ने रेल थाना को घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दो युवक के ऊपर […]
लखीसराय : शनिवार की देर रात जमालपुर-किऊल रेलखंड के रामपुर गांव के समीप शहीद नीरज हॉल्ट के बुकिंग कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने बैट्री, टिकट व साइकिल की चोरी कर ली.
मामले को लेकर रेल कर्मचारी राजीव कुमार ने रेल थाना को घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दो युवक के ऊपर संदेह है जिसका नाम जीआरपी व आरपीएफ थाना में दिया गया है. इधर रेल पुलिस द्वारा हाॅल्ट आकर मामले की जानकारी भी ली गयी.
चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण अहले सुबह बुकिंग कार्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी लेने लगे लेकिन कर्मी के द्वारा जमालपुर से रेल पुलिस के आने के बाद ही अंदर जाने को कह रोक कर रखा. इस संबंध में जमालपुर जीआरपी थानाध्यक्ष कृपासागर ने बताया कि हॉल्ट जिला पुलिस के अंदर आता है जिस कारण कर्मी को वहीं आवेदन देना होगा.