तिलकुट की सौंधी महक से महका बाजार
तिलकुट की सौंधी महक से महका बाजार मकरसंक्रांति के नजदीक आते ही तिलकुट का बाजार हुआ गर्म मकर संक्रांति के अवसर पर होता है दो से तीन करोड़ का कारोबार फोटो : 8 तिलकुट बनाते कारीगर.प्रतिनिधि, जमुई मकर संक्रांति का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बाजार में तिलकुट की बिक्री काफी तेज हो […]
तिलकुट की सौंधी महक से महका बाजार मकरसंक्रांति के नजदीक आते ही तिलकुट का बाजार हुआ गर्म मकर संक्रांति के अवसर पर होता है दो से तीन करोड़ का कारोबार फोटो : 8 तिलकुट बनाते कारीगर.प्रतिनिधि, जमुई मकर संक्रांति का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बाजार में तिलकुट की बिक्री काफी तेज हो गयी है. नगर क्षेत्र स्थित महाराजगंज, पुरानी बाजार, महिसौड़ी चौक, नीमा, भछियार आदि जगहों पर तिलकुट के स्थायी व अस्थायी दुकानों में कारीगर दिन-रात एक करके तिलकुट बनाने में जुटे हुए हैं और बाजार स्थित सभी तिलकुट की दुकानों पर खरीददारों की अभी से ही भीड़ देखी जा रही है. बाजार में तिलकुट की कई किस्में हैं उपलब्ध बाजार में बिक्री के लिए गजक रोल अखरोट-400 रुपये प्रति किलो, गजक रोल 180 रुपये प्रतिकिलो, काजू पिस्ता 200 रुपये प्रतिकिलो, टिकिया 120 रुपये, केसर पापड़ी 250 रुपये प्रतिकिलो, खोबा रोल 400 रुपये प्रति किलो, बादाम खास्ता रोल 180 रुपये प्रति किलो, गुड़ का तिलकुट 160 रुपये प्रतिकिलो,प्लेन खास्ता 160 रुपये प्रतिकिलो और हिलसा रोल 200 रुपये प्रतिकिलो की दर से बाजार में और भी कई अन्य किस्त के तिलकुट बिक्री के लिए उपलब्ध है. वहीं तिलकतरी 150-160 रुपये प्रति किलो तथा तिलवा 60 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक्री के लिए उपलब्ध है. संदेश के रूप में अपने परिजनों के लिए ले जाते हैं लोगतिलकुट व्यवसायी नरेश साह,प्रमोद कुमार,हीरा लाल,मन्नु कुमारी,श्रवण कुमार,गणेश कुमार,किशोरी कुमार,प्रदीप कुमार,सुनील कुमार आदि की माने तो जिले में बनने वाले तिलकुट को लोग दिल्ली,कोलकाता सहित दूसरे प्रदेशों में रहने वाले अपने परिजनों के लिए संदेश के रूप में ले जाते है और यहां से तिलकुट का निर्यात व्यापक पैमाने पर दूसरे प्रदेशों में होता है. मकर संक्रांति पर 2 से 3 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है. हालांकि इस वर्ष बाजार पर महंगाई का असर देखा जा रहा है. मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट व्यापारियों द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है और पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक बिक्री होने की संभावना है.