मलेरिया पीड़ितों के इलाज हेतु बधवा गांव पहुंची मेडिकल टीम
मलेरिया पीड़ितों के इलाज हेतु बधवा गांव पहुंची मेडिकल टीम हमेशा करें मच्छरदानी का इस्तेमाल फोटो : 9लोगों का इलाज करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, सिमुलतला खुरंडा पंचायत के बधवा गांव में मलेरिया बीमारी से पीडि़त लोगों के इलाज हेतु सोमवार को एक मेडिकल टीम बधवा गांव पहुंची. टीम के सदस्यों ने वहां पहुंच कर बीमार लोगों की […]
मलेरिया पीड़ितों के इलाज हेतु बधवा गांव पहुंची मेडिकल टीम हमेशा करें मच्छरदानी का इस्तेमाल फोटो : 9लोगों का इलाज करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, सिमुलतला खुरंडा पंचायत के बधवा गांव में मलेरिया बीमारी से पीडि़त लोगों के इलाज हेतु सोमवार को एक मेडिकल टीम बधवा गांव पहुंची. टीम के सदस्यों ने वहां पहुंच कर बीमार लोगों की जांच की और दवा दी. सोमवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला के प्रभारी चिकित्सक डा. अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में बधवा गांव पहुंची. छह सदस्यीय टीम ने लगभग पांच घंटे तक कैंप कर मलेरिया पीड़ितों का इलाज किया और आवश्यक दवा भी दी. साथ ही पीडि़तों के खून का नमूना लेकर झाझा भेजा गया. इस दौरान प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि खून जांच के बाद ही यह पता चल पायेगा कि मलेरिया हैं या कोई बीमारी. इसके पश्चात ही उन्हें दवा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हमलोग इस गांव का रिपोर्ट ऊपर के अधिकारियों को भेजेंगे. ताकि मलेरिया से बचने के लिए समय-समय पर डीडीटी का छिड़काव किया जा सके. यहां के लोग सोने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और अपने आसपास गंदगी या गंदे पानी का जमा नहीं होने दें. विदित हो कि प्रभात खबर में छपी खबर के बाद स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आया. मौके पर दर्जनों चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.