नगर परिषद बोर्ड की बैठक
नगर परिषद बोर्ड की बैठक फोटो : 6(बैठक में भाग लेती नप अध्यक्षा जया कुमारी व अन्य.प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को स्थानीय नगर परिषद भवन में नगर परिषद अध्यक्षा जया कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर परिषद के विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर विचार किया गया और […]
नगर परिषद बोर्ड की बैठक फोटो : 6(बैठक में भाग लेती नप अध्यक्षा जया कुमारी व अन्य.प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को स्थानीय नगर परिषद भवन में नगर परिषद अध्यक्षा जया कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर परिषद के विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर विचार किया गया और नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक 5867/दिनांक 1/12/2015 द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में नगर निकाय संवर्ग के गठन पर विचार किया गया तथा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इस दौरान नगर परिषद बोर्ड द्वारा नागरिक अधिकार पत्र को स्वीकार किया गया और यह चर्चा की गयी कि नागरिक अधिकार पत्र किसी संस्था की सेवा प्रतिपादन,शिकायत निवारण प्रणाली,पारदर्शिता एवं जबावदेही के प्रतिबद्धता,गुणवत्तापूर्ण मापदंड एवं समय सीमा को दर्शाता है. नगर निकास के शासन के अंतिम तंत्र और सेवा प्रावधान में सीधे शामिल होने के कारण नागरिकों की आवश्यकता एवं शिकायतों के प्रति अपनी जबाबदेही में लगातार सुधार करने की जरूरत है. नागरिक अधिकार पत्र स्वीकार करने के परिणामस्वरूप शत-प्रतिशत जन-मृत्यु प्रमाण पत्र का पंजीयन एवं निर्गम,शत-प्रतिशत संपत्ति कर का निर्धारण व वसूली,होल्डिंग का पुर्ननिर्धारण प्रत्येक पांच वर्ष,ऑनलाईन होल्डिंग कर जमा करने की सुविधा सभी जन शिकायत पत्रों का ससमय निवारण और प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे से 2 बजे तक सड़क के सफाई के साथ-साथ कचरा उठाना और नालियों का सफाई कराना. इसके अलावे ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच वार्डवार कंबल वितरित करने और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद साह,सिविल सर्जन डा. अजीत कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मो. सगीर अहमद,नगर पार्षद सुमित्रा देवी,राजीव कुमार सिंह,सोनमा देवी,भारती रानी देवी,अरविंद कुमार सिंह,रंजीत मंडल,अलका सिंह,नारायण मंडल,गीता देवी,मुकेश पासवान,अनवरी खातून,जयमंती देवी,सूर्यनारायण रावत,जगदीश यादव,मो. अनवर आलम,फरीदा प्रवीण,राकेश कुमार सिन्हा,ममता कुमारी,प्रदीप राम,राधा देवी, मंजू देवी,राजेंद्र पाल,वीणा देवी,सकलदेव दास,यासमिन खातून,पुतुल देवी,अशोक मंडल आदि मौजूद थे.
