आशा संघ के सदस्यों की बैठक
आशा संघ के सदस्यों की बैठक जमुई . बिहार राज्य आशा संघ के जिला कमिटि के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में सूर्यमोहन रावत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री, […]
आशा संघ के सदस्यों की बैठक जमुई . बिहार राज्य आशा संघ के जिला कमिटि के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में सूर्यमोहन रावत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव से हमलोगों की वार्ता हुई थी और उन्होंने हमारी समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को राज्यस्तरीय बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जायेगा. 31 जनवरी को राज्यस्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किया जायेगा तथा फरवरी माह में विधानसभा और संसद मार्च किया जायेगा. जिलाध्यक्ष सूर्यमोहन रावत ने कहा कि मार्च 2016 में संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर पिंकी वर्मा, जयमाला कुमारी, नर्मदा पांडेय,वसंती देवी,अनिता कुमारी,कल्पना कुमारी, पूनम कुमारी, जनक देवी, सुभद्रा कुमारी, बिंदु देवी, निशा कुमारी, रंभा कुमारी, मधु रानी, संगीता कुमारी आदि मौजूद थी.