अध्यक्ष व सचिव का चुनाव 20 जनवरी को
अध्यक्ष व सचिव का चुनाव 20 जनवरी को जमुई . आगामी 24 जनवरी 2016 को बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष व सेवा समिति के चुनाव गुप्त मतदान के जरीये कराया जायेगा. इसके लिए बैठक कर 21 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है. ये सदस्य नगर परिषद क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलायेंगे. उक्त बातों […]
अध्यक्ष व सचिव का चुनाव 20 जनवरी को जमुई . आगामी 24 जनवरी 2016 को बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष व सेवा समिति के चुनाव गुप्त मतदान के जरीये कराया जायेगा. इसके लिए बैठक कर 21 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया गया है. ये सदस्य नगर परिषद क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलायेंगे. उक्त बातों की जानकारी बरनवाल सेवा समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी जयप्रकाश बरनवाल ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव से पूर्व 10 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा और 12 जनवरी से 14 जनवरी तक अध्यक्ष व सचिव के पद के चुनाव के लिए नामांकन लिया जायेगा और 15 जनवरी को नाम वापसी के पश्चात नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. चुनाव अधिकारी श्री बरनवाल ने बताया कि 20 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा और 24 जनवरी को मतगणना करा कर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में बरनवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. चुनाव समिति के पलकधारी बरनवाल, राजेश कुमार बरनवाल, शिवदानी बरनवाल, महेश प्रसाद बरनवाल, अनिल बरनवाल, चक्रधारी बरनवाल, गुलशन कुमार, महेंद्र बरनवाल, पवन कुमार, श्रीकांत बाबू आदि को रखा गया है.