अतक्रिमित सरकारी भवन को मुक्त कराने का नर्दिेश
अतिक्रमित सरकारी भवन को मुक्त कराने का निर्देशसूर्यगढ़ा. प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो प्रखंड के सोनवर्षा स्थित किसान भवन में जिप सदस्य के प्रतिनिधि सुरेंद्र सेठ व सामुदायिक भवन में अकहा कुरहा निवासी चंद्रदेव यादव ने अतिक्रमण कर आवास बना लिये हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने मटिहानी विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह को लिखित आवेदन […]
अतिक्रमित सरकारी भवन को मुक्त कराने का निर्देशसूर्यगढ़ा. प्रखंड के समीपवर्ती शाम्हो प्रखंड के सोनवर्षा स्थित किसान भवन में जिप सदस्य के प्रतिनिधि सुरेंद्र सेठ व सामुदायिक भवन में अकहा कुरहा निवासी चंद्रदेव यादव ने अतिक्रमण कर आवास बना लिये हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने मटिहानी विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह को लिखित आवेदन देकर अतिक्रमित सरकारी भवन को मुक्त करवाने की मांग की. इस बाबत श्री सिंह ने लिखित आवेदन पर अनुशंसा कर शाम्हो प्रखंड विकास पदाधिकारी व शाम्हो थाना अध्यक्ष को अतिक्रमित सरकारी भवन को मुक्त करवाने का निर्देश दिया है.