मंदिर के विकास के लिए होगा प्रयास : आइपी गुप्ता

मंदिर के विकास के लिए होगा प्रयास : आइपी गुप्ता फोटो : 9(क्षेत्र के लोगों के साथ विचार-विमर्श करते समाजसेवी आईपी गुप्ता) प्रतिनिधि, जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र में स्थित बाबा गिद्धेश्वरनाथ की महिमा व उनके प्रति लोगों की अटूट आस्था रहने के कारण ही सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:04 PM

मंदिर के विकास के लिए होगा प्रयास : आइपी गुप्ता फोटो : 9(क्षेत्र के लोगों के साथ विचार-विमर्श करते समाजसेवी आईपी गुप्ता) प्रतिनिधि, जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र में स्थित बाबा गिद्धेश्वरनाथ की महिमा व उनके प्रति लोगों की अटूट आस्था रहने के कारण ही सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. उक्त बाते समाजसेवी आइपी गुप्ता ने मंगलवार को बाबा गिद्धेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में पत्रकारों से एक भेंटवार्ता के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि बाबा के प्रति असीम आस्था के कारण ही आज यहां पहुंचा हूं. समाजसेवी गुप्ता इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों से मिल कर विचार-विमर्श भी किया. मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्यों से यहां आने वाले भक्तों की सुविधा को लेकर पेयजल, रोशनी आदि के बाबत जानकारी लिया. समाजसेवी श्री गुप्ता ने मौके पर कमेटी के सदस्यों से यहां आने वाले भक्तों के सुविधार्थ अपने ओर से सहयोग देने तथा परिसर के विकास के विकास को लेकर प्रयास करने की बात कहा. मौके पर मंदिर कमेटी सचिव रमेश श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख पूर्व सचिव प्रभु यादव, नथुनी पांडये, पूर्व मुखिया आशीष तांती, रामलखन सिंह, दिवेश भगत, सुरेश पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version