10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक राम लगातार पांचवी बार जिलाध्यक्ष नर्विाचित

अशोक राम लगातार पांचवी बार जिलाध्यक्ष निर्वाचित फोटो : 5(निर्वाचित जिलाध्यक्ष अशोक राम के साथ खुशी का इजहार करते राजद कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में मंगलवार को जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर कटोरिया विधायक सह जिला निर्वाची पदाधिकारी स्वीटी सीमा हेंब्रम की अध्यक्षता और सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमरदीप कुमार सिंह की देखरेख […]

अशोक राम लगातार पांचवी बार जिलाध्यक्ष निर्वाचित फोटो : 5(निर्वाचित जिलाध्यक्ष अशोक राम के साथ खुशी का इजहार करते राजद कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में मंगलवार को जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर कटोरिया विधायक सह जिला निर्वाची पदाधिकारी स्वीटी सीमा हेंब्रम की अध्यक्षता और सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमरदीप कुमार सिंह की देखरेख में सभी प्रखंड अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम राजद के वरिष्ठ नेता शौकत अली ने अशोक राम के नाम का जिलाध्यक्ष के लिए प्रस्ताव दिया. जिसका एक स्वर से सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया. इसके पश्चात जिला निर्वाची पदाधिकारी स्वीटी सीमा हेंब्रम ने सत्र 2016-19 के लिए अशोक राम के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने की विधिवत घोषणा की. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निर्वाचित जिलाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि आपलोगों ने पांचवीं बार मुझे निर्विरोध रूप से जिलाध्यक्ष बनाया है और मैंने हर हमेशा अपने दायित्व को निभाने का प्रयास किया है. आगे भी आपसबों के आशाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा और संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांध कर लेकर चलने का हर संभव प्रयास करूंगा. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख नेहाल फकरूद्दीन उर्फ नीला मियां, रवि कुमार राव, सुधीर राम, रामदेव यादव, त्रिवेणी यादव, अरूण कुमार चौहान, मनोहर गुप्ता, गोपाल गुप्ता,अमोलचंद्र, मुरारी राम, राजकुमार यादव, कृष्णा हेंब्रम, सुलेमान मियां, मो. सलीक, उमाशंकर प्रसाद, रियासत हसन, मो इलियास समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें