तीन दिवसीय किऊल महोत्सव 22 जनवरी से

तीन दिवसीय किऊल महोत्सव 22 जनवरी से 10 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठकफोटो संख्या 01 – मंदिर में स्थापित मां की स्थापित फोटो संख्या 0 2 – किऊल रेलवे मैदान में मां की मंदिर प्रतिनिधि, लखीसरायकिऊल रेलवे मैदान स्थित स्थापित मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के 10 वर्ष पूरा होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:20 PM

तीन दिवसीय किऊल महोत्सव 22 जनवरी से 10 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने को लेकर हुई बैठकफोटो संख्या 01 – मंदिर में स्थापित मां की स्थापित फोटो संख्या 0 2 – किऊल रेलवे मैदान में मां की मंदिर प्रतिनिधि, लखीसरायकिऊल रेलवे मैदान स्थित स्थापित मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के 10 वर्ष पूरा होने पर धूमधाम से तीन दिवसीय किऊल महोत्सव 22 जनवरी से 24 जनवरी तक मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर मंदिर के सक्रिय सदस्य की मंगलवार को मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सदस्य सह सूर्यगढ़ा अंचल निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि रेलवे इस्टीच्यूट के प्रांगण के मध्य में मां दुर्गा की मंदिर में भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 2005 में की गयी. तब से हर वर्ष किऊल महोत्सव के रूप में इसकी वर्षगांठ मनायी जाती है. इस वर्ष भी तीन दिवसीय वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया गया है. 75 वर्ष पूर्व यहां मां की स्थापना हुई थी. यह मंदिर लोगाें की आस्था का केंद्र है. यहां मां से सच्चे दिल से मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है. बैठक में सदस्यों ने एक स्वर में बिहार सरकार से मांग की कि किऊल महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव के रूप में विकसित किया जाये. बिहार सरकार के द्वारा घोषित है कि हर जिला में महोत्सव मनाया जायेगा. जिसके तहत अभी 13 जिलों में ही यह आयोजन हो रहा है. इस जिले के इस महोत्सव को शामिल कर लिया जाये. जिसके लिए प्रक्रिया भी की जा रही है. यह सरकार की सभी शर्त को पूरा करता रहा है व मापदंड के तहत सरकारी व्यवस्था के तहत दर्जा दिलाने के लिए कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन में 22 जनवरी को सुबह आठ बजे 11 सौ कुंवारी कन्याओं के द्वारा केआरके मैदान से कलश शोभायात्रा हाथी, घोड़े व अन्य साज सज्जा के साथ निकाली जायेगी. मंदिर पहुंचते ही शाम में छह बजे मां का जलाभिषेक कई पंडितों के द्वारा किया जायेगा. दूसरे दिन आठ बजे से तीन बजे तक पूजा अर्चना की जायेगी. उसके बाद तीन से सात बजे संध्या तक स्वामी निरंजनानंद मुंगेर, प्रभंजनानंद अयोध्या, कन्हैया जी वृन्दावन के द्वारा प्रवचन कराने की तैयारी की जा रही है. शाम आठ बजे से देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें भोजपुरी गायक छैला बिहारी, कल्पना, तृप्ति शाक्या, देवी आदि सहित विभिन्न कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कार्यकारणी संगठन का निर्णय जिसमें विधायक प्रह्लाद यादव, सचिव थानाध्यक्ष अनिल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत, नवल कुमार, मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामाकांत यादव, रमेश कुमार, जेवियर एक्का, अरुण कुमार, अनिल पासवान, मनोज पासवान, महेश प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह, पूर्व जीप अध्यक्ष नुनू सिंह, डा प्रवीण, डा श्याम सुन्दर सिंह सहित कई लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version